फतेहपुर में स्कूली छात्र पर जानलेवा हमला, स्कूटी सवार तीन युवकों ने डंडे से किया वार…

उत्तरप्रदेश : फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में महर्षि कालोनी रोड पर स्कूल से लौट रहे छात्र पर स्कूटी सवार तीन युवकों ने डंडों से हमला कर दिया। आबू नगर टेढाईया निवासी आरिज खान नाम का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में दिख रहा है कि स्कूल की छुट्टी के बाद कई बच्चे घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक स्कूटी पर सवार तीन युवक आए। उनमें से एक ने डंडे से छात्र के सिर पर वार किया। छात्र जमीन पर गिर गया। आरोपी ने उसके शरीर पर कई वार किए। हमलावर अन्य छात्रों को धमकी देकर फरार हो गए। परिजन घायल छात्र को जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां छात्र का इलाज जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। कोतवाली प्रभारी ने कहा है कि शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *