सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध की तस्वीर आई सामने, चोरी के इरादे से घुसा और सीढ़ी से भागा

राष्ट्रीय

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर में घुसकर हमला करने वाले संदिग्ध की पहली तस्वीर सामने आई है. मुंबई पुलिस ने गुरुवार को बताया कि अभिनेता पर हमला करने वाला व्यक्ति चोरी करने के इरादे से फायर एग्जिट सीढ़ियों से घर में घुसा और घंटों तक वहीं रहा. संदिग्ध आरोपी उसी बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है, जिसके 12वें फ्लोर पर सैफ अपने परिवार संग रहते हैं. मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में स्थित अभिनेता के घर में यह हमला रात करीब 2:30 बजे बच्चों के कमरे में हुआ, जब एक घरेलू सहायिका ने घुसपैठिए को देखकर शोर मचाया. शोरगुल सुनकर सैफ अली खान कमरे में घुसे और घुसपैठिए से भिड़ गए, जिसके बाद हिंसक झड़प हुई और अभिनेता को छह बार चाकू मारा गया. घरेलू सहायिका के हाथ में भी मामूली चोटें आईं. 54 वर्षीय अभिनेता की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगने के बाद सर्जरी की गई.

फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. संदिग्ध की पहचान हो गई है, जो मौके से भाग गया था. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए दस टीमें बनाई हैं. जिस समय हमला हुआ, पुलिस ने उस समय एरिया का डंप डेटा निकला, जिससे पुलिस को पता चला कि कौन-कौन से मोबाइल नेटवर्क उसे समय उस एरिया में एक्टिव थे. उसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की है. पुलिस सूत्रो के अनुसार सैफ अली खान के घर चोरी और हमला करने वाले व्यक्ति हिस्ट्री शीटर हो सकता है. जिस प्रकार यह घटना घटी है, उसका मोडस ऑपरेंडी देखकर हमलावर पर पहले भी इस प्रकार के मामले दर्ज हो सकते हैं. कोई शातिर और पुराना आरोपी ही ऐसी घटना को अंजाम दे सकता है, ऐसा पुलिस का मानना है