बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मुंबई पुलिस उस शख्स को बांद्रा थाने लेकर गई है। समझा जा रहा है कि यह वही शख्स है, जो गुरुवार देर रात को सैफ के अपार्टमेंट के फायर सेफ्टी एग्जिट की सीढ़ियों से उतरते हुए देखा गया था। हालांकि, पुलिस अभी यह पुष्ट तौर पर यह नहीं बता पा रही है कि इसी संदिग्ध ने सैफ पर हमला किया है। फिलहाल, उससे थाने में चोरी और हमले को लेकर पूछताछ हो रही है। सैफ अली खान पर हमले के 33 घंटे बाद यह इस मामले में अब तक का सबसे बड़ा एक्शन है। पुलिस ने जिस शख्स को हिरासत में लिया है, उसके पास से वैसा ही बैग बरामद हुआ है, जैसा सैफ के अपार्टमेंट की CCTV में कैद संदिग्ध के पास था।
सैफ अली खान केस में संदिग्ध हमलावर गिरफ्तार, बांद्रा पुलिस स्टेशन में हो रही है पूछताछ#SaifAliKhan pic.twitter.com/dSsVqwpgS8
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) January 17, 2025