बड़ी खबर : गुजरात के बोटाद में ट्रेन पलटाने की कोशिश… टला बड़ा हादसा

राष्ट्रीय

असामाजिक तत्वों ने गुजरात के बोटाद जिले में ट्रेन पलटाने की कोशिश की। गुजरात के बोटाद जिले के कुंडली गांव के पास रेलवे ट्रैक पर बीती रात ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई। हालांकि, पैसेंजर ट्रेन पटरी पर पड़े लोहे के टुकड़े से टकराकर रुक गई और ट्रेन का इंजन बंद हो गया। इस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, लोहे के टुकड़े से टकराने की वजह से ट्रेन करीब तीन घंटे तक खड़ी रही और बाद में दूसरे इंजन के जरिए ट्रेन को रवाना किया गया। घटना की सूचना रेलवे के अधिकारी, आरपीएफ और राणपुर पुलिस को दी गई, जिसके बाद तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

अधिकारियों ने बताया कि बोटाद जिले के राणपुर पुलिस स्टेशन इलाके में कुंडली गांव से दो किमी की दूरी पर देर रात को ओखा भावनगर 19210 पैसेंजर ट्रेन जा रही थी, तभी किसी ने रेलवे ट्रैक पर चार फीट पुराना ट्रैक का टुकड़ा रख दिया। इस वजह से सामने से आ रही ट्रेन का इंजन उस लोहे के टुकड़े से टकराया और टकराने के बाद ट्रेन रुक गई, जिसके बाद रेलवे पुलिस और रेलवे विभाग को सूचना दी गई। फिलहाल घटना की जांच चल रही है।