सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, एशेज सीरीज 4–1 से जीता

एशेज सीरीज 2025–26 के सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज 4–1 से अपने नाम कर ली। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे मेजबान टीम ने पांचवें दिन टी ब्रेक से पहले ही हासिल कर लिया। वहीं उस्मान ख्वाजा ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेला। ख्वाजा ने सिडनी टेस्ट से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 302 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन पूरी टीम 342 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 160 रन का टारगेट मिला। इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 384 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 567 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और 183 रन की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की इस पारी में स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड ने शतक जमाए।

ट्रैविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 163 रनों की पारी खेली थी। वहीं, मिचेल स्टार्क प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने इस सीरीज में सर्वाधिक 31 विकैट लिए। उनके अलावा कोई भी गेंदबाज 25 विकेट तक नहीं पहुंच पाया। ब्रायडन क्रॉस 22 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। स्टार्क ने इस सीरीज में सर्वाधिक 153.1 ओवर डाले, जिसमें उनका औसत सबसे कम 19.93 का रहा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। टीम ने 121 रन तक पहुंचते-पहुंचते 5 विकेट गंवा दिए। मार्नस लाबुशेन 37 रन बनाकर रनआउट हुए। जेक वेदराल्ड ने 40 गेंदों में 34 रन बनाए। ख्वाजा 6 रन बना कर आउट यह टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा के करियर का आखिरी टेस्ट था। उन्होंने दूसरी पारी में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए और टीम ने 119 रन पर चौथा विकेट गंवाया। ख्वाजा के आउट होते ही सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मौजूद दर्शक खड़े होकर तालियां बजाने लगे। स्टैंड में मौजूद उनका परिवार भावुक नजर आया। पवेलियन लौटते समय उस्मान ख्वाजा ने मैदान पर सजदा किया, जिसने इस पल को और भी यादगार बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *