ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का अंत तीसरे दिन के पहले सेशन में ही हो गया। वेस्टइंडीज टीम की दूसरी पारी इस मुकाबले में 120 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई। इसके बाद सिर्फ 26 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने बिना किसी नुकसान के इसे हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने गेंद से काफी अहम भूमिका निभाई जिसमें उन्होंने पहली पारी में जहां 4 विकेट हासिल किए तो दूसरी पारी में उनके नाम 5 विकेट रहे।
पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ था तो तब वेस्टइंडीज टीम ने अपने 6 विकेट गंवा दिए थे और उनपर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा था। हालांकि तीसरे निचलेक्रम में अल्जारी जोसेफ, केमार रोच और शमर जोसेफ की छोटी-छोटी पारियों ने टीम को इस शर्मनाक स्थिति से बचाने का काम किया। वेस्टइंडीज टीम की इस मुकाबले में पहली पारी जहां 188 के स्कोर पर सिमटी थी तो वहीं दूसरी पारी सिर्फ 120 के स्कोर पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों पारियों में गेंद से हेजलवुड का कमाल देखने को मिला जिसमें उन्होंने मैच में कुल 9 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क और नाथन ल्योन ने 2-2 जबकि कैमरून ग्रीन 1 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।