ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया। पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी में 115 पर ऑलआउट हुआ। टीम 14 रन से आगे थी, इसलिए ऑस्ट्रेलिया को 130 रन का टारगेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया से मार्नस लाबुशेन ने 62 और करियर का आखिरी टेस्ट खेल रहे डेविड वॉर्नर ने 57 रन बनाए। वॉर्नर आउट हो गए, उनके बाद लाबुशेन ने स्टीव स्मिथ के साथ टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी।
ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। टीम ने यहां लगातार 17वां टेस्ट मैच गंवा दिया। उन्हें आखिरी बार 1995 में ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट जीत मिली थी। इस बीच टीम का कोई मुकाबला ड्रॉ भी नहीं रहा। पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 115 रन पर ढेर हो गई। चौथे दिन पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन के स्कोर में 47 रन ही जोड़ पाई। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 7 विकेट खोकर 68 रन बना लिए थे। मोहम्मद रिजवान 28 रन की पारी खेलकर आउट हुए, वहीं आमिर जमाल ने 18 रन का योगदान दिया।