बुमराह ने भारत को 7वीं सफलता दिलाई। ऑस्ट्रेलिया के 59 के स्कोर पर पैट कमिंस भी पवेलियन लौट गए। उन्हें बुमराह ने 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच करवाया। कमिंस ने 5 गेंदों का सामना कर 3 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने पर्थ टेस्ट में वापसी कर ली है। आज शुक्रवार को पहले दिन टीम ऑप्टस स्टेडियम में पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट हो गई। लेकिन, दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के 67 रन पर 7 विकेट झटक लिए। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। एलेक्स कैरी (19) और मिचेल स्टार्क (6) नाबाद लौटे । टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया, लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 73 रन बनाने 6 विकेट गंवा दिए थे। यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल खाता नहीं खोल सके। विराट कोहली ने 5 रन, ध्रुव जुरेल 11 और वॉशिंगटन सुंदर 4 रन बनाकर आउट हुए। डेब्यू कर रहे नीतीश रेड्डी ने 41 रन (59 बॉल) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 78 बॉल पर 37 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी हुई। वहीं, केएल राहुल ने 74 बॉल पर 26 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया से जोश हेजलवुड ने 4 विकेट झटके। पैट कमिंस, मिचेल मार्श और मिचेल स्टार्क को 2-2 विकेट मिले।
पैट कमिंस (3) मार्नस लाबुशेन (2), मिचेल मार्श (6), ट्रैविस हेड (11 रन) , स्टीव स्मिथ (0 रन), उस्मान ख्वाजा (8 रन) और नाथन मैकस्वीनी (10 रन) आउट हुए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। हर्षित राणा को 1 विकेट मिला।
Captain gets Captain 👏
Skipper Jasprit Bumrah has FOUR!
Pat Cummins departs for 3.
Live – https://t.co/gTqS3UPruo#TeamIndia | #AUSvIND | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/rOkGVnMkKt
— BCCI (@BCCI) November 22, 2024