AUS vs NED: ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत, मैक्सवेल का सबसे तेज शतक

खेल

वर्ल्ड कप में बुधवार का दिन रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहा। इस दिन कई रिकॉर्ड्स टूटे। दिल्ली के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रन से हराया। यह रन के लिहाज से वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की। ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक जमाया। साथ ही डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप में छठा शतक बनाया।

अरुण जेटली मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रन के रिकॉर्ड अंतर से हराया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 399 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर नीदरलैंड की टीम को 21 ओवर में 90 रन पर ऑलआउट कर दिया। स्पिनर एडम जम्पा ने 4 विकेट झटके। मिचेल मार्श ने 2 विकेट लिए, जबकि मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस ने एक-एक विकेट मिला।