India vs Australia 4th Test LIVE Score Update: दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा 180 और कैमरन ग्रीन 114 रन बनाकर आउट हुए. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी की. टीम इंडिया के लिए स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके. जबकि मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए.
भारतीय टीम के लिए अहमदाबाद टेस्ट मैच में जीत हासिल करना काफी महत्वपूर्ण है. अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. हार या ड्रॉ पर मुकाबला खत्म होने की स्थिति में भारत को श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज पर निर्भर रहना होगा. ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है.
Ashwin takes six as Australia are finally bowled out.#WTC23 | #INDvAUS | 📝 https://t.co/VJoLfVSeIF pic.twitter.com/JAyJ15GG8o
— ICC (@ICC) March 10, 2023
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 480 रन
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 480 रन बनाए. इस पारी में उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने शतकीय पारियां खेलीं. ख्वाजा 180 और ग्रीन 114 रन बनाकर आउट हुए. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी की. टीम इंडिया के लिए स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके. जबकि मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए.