हिमाचल-उत्तराखंड में एवलांच की चेतावनी, राजस्थान में ओले गिरे

राष्ट्रीय

उत्तराखंड में एवलांच (बर्फ का पहाड़ दरकना) की चेतावानी है। औली, हर्षिल, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के 2 हजार मीटर या उससे ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एवलांच के अलावा, बिजली गिरने की भी चेतावनी है। हिमाचल प्रदेश में 26 फरवरी से बर्फबारी हो रही है। लाहौल स्पीति के ग्यू में भी रविवार को एवलांच आया था। अब फिर से एवलांच का अलर्ट है। प्रदेश के 365 सड़कें और तीन नेशनल हाईवे बंद हैं। जम्मू-कश्मीर में भी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट है। छत्तीसगढ़ में दिन का पारा 37°C के करीब पहुंचा। जगदलपुर में सबसे ज्यादा 36.6°C रहा। मौसम विभाग के मुताबिक 6 मार्च से दिन और रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट आने की संभावना है। मध्यप्रदेश में मार्च में पहली बार दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। यूपी में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है। इससे बादल, बारिश और तेज हवाओं के कारण हल्की ठंड बढ़ी है। असर एक हफ्ते ठंड तक रह सकता है। राजस्थान में कुछ जगहों पर बारिश के साथ ओले गिरे। इससे ठंड बढ़ी है। आज भी कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।