इंटरनेट सेंसेशन और एक्ट्रेस अवनीत कौर यूं तो अक्सर ही अपने सुपर सिजलिंग लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार अवनीत अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अवनीत कौर काफी समय से प्रोड्यूसर राघव शर्मा को डेट कर रही हैं और दोनों एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के नए लव बर्ड्स हैं.
राघव संग रिलेशनशिप में हैं अवनीत
HT की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अवनीत और राघव काफी समय से एक दूसरे को जानते हैं और दोनों को 3 से 4 साल पहले एक दूसरे के लिए प्यार का एहसास हुआ था.
View this post on Instagram
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है- दोनों सोशली मिले थे और काफी समय से एक दूसरे के साथ हैं. पहले राघव को अवनीत से प्यार हुआ था और उन्होंने काफी समय तक अवनीत का पीछा किया था. हालांकि, अपने प्रोफेशन की वजह से दोनों अपने रिश्ते को लो प्रोफाइल रखते हैं.
View this post on Instagram
कौन हैं राघव शर्मा?
राघव शर्मा एक प्रोड्यूसर हैं और प्रोडक्शन हाउस (म्यूजिक लेबल कंपनी) से जुड़े हुए हैं. इस बैनर से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स में अवनीत नजर आ चुकी हैं. इसलिए वो अपनी डेटिंग लाइफ को प्राइवेट रखते हैं. वहीं, अवनीत की बात करें तो वो एक एक्ट्रेस होने के साथ एक शानदार डांसर भी हैं. अवनीत कई डांस रियलिटी शो में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं. अवनीत कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की बड़ी फैन फॉलोइंग है.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दोनों अक्सर ही एक दूसरे से मिलने के लिए ट्रैवल करते हैं, क्योंकि अवनीत मुंबई में रहती हैं और राघव दिल्ली में. अवनीत और राघव अपने रिश्ते को कब ऑफिशियल करेंगे, ये देखने वाली बात होगी. लेकिन इस खबर ने अवनीत के कई चाहने वालों के दिल जरूर तोड़ दिए हैं.