500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हुए. पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल है. हर कोई राममय हो चुका है. प्रभु श्रीराम की भक्ति में देश-विदेश के लोग रमे हैं. राम की जन्मभूमि अयोध्या नगरी को हजारों क्विंटल फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. चारों ओर उत्सव जैसा माहौल है. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में एंटरटेनमेंट जगत के सितारों ने भी शिरकत की. सबके चेहरे पर रामलला के आगमन का उत्साह नजर आया.
अयोध्या के प्रभु श्रीराम पधार चुके हैं. सभी फिल्मी सितारे साथ में बैठे हैं. सेलेब्स राम भक्ति में लीन नजर आते हैं. आलिया-रणबीर, आकाश-श्लोका, आयुष्मान, विक्की-कटरीना एक फ्रेम में दिखे.
कैटरीना कैफ, विकी कौशल, रजनीकांत, रोहित शेट्टी, रणवीर कपूर, आलिया भट्ट #अयोध्या #रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुँचे। @rajinikanth @aliaa08 @KatrinaKaifFB @vickykaushal09 @ShriRamTeerth @BJP4MP @BJP4India#RamMandirPranPrathistha #RamMandir #AyodhaRamMandir… pic.twitter.com/k9YwAUz46l
— BSTV MP-CG (@BSTVdigital) January 22, 2024