अयोध्या : राम भक्तों को मिलेगी मक्के की रोटी, सरसों का साग…पंजाब का सेवा दल शुरू करेगा लंगर

राष्ट्रीय

22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसको लेकर देशभर से रामभक्त अपने-अपने तरीके से जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं. चंडीगढ़ के गौरी शंकर सेवा दल को भी अयोध्या में लंगर लगाने की सेवा मिली है. यह सेवा दल 25 जनवरी से अयोध्या में लंगर शुरू करेगा. इसके बाद अगले 45 दिन तक संस्था अयोध्या में सेवा करेगी.

अयोध्या में लंगर सेवा की तैयारी चंडीगढ़ में चल रही है. चंडीगढ़ के सेक्टर 45 में मक्के की रोटी और सरसों के साग की तैयारी की जा रही है. यहां महिलाएं राम के भजनों को गाते हुए मक्के की रोटियां और सरसों का साग बनाने की तैयारी में हैं. महिला श्रद्धालुओं का कहना है कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है.

सेवादारों ने कहा कि अयोध्या में लंगर के माध्यम से हम भी सेवा कर रहे हैं. सेवा दल से जुड़े लोगों का कहना है कि पंजाब की मक्के की रोटी और सरसों के साग की पूरी दुनिया दीवानी है. ऐसे में अब राम भक्त अयोध्या में पंजाब की मक्के की रोटी और सरसों के साग का आनंद लंगर के माध्यम से उठा सकेंगे. 45 दिन की सेवा की अनुमति अयोध्या में मिली है. वहां पर लंगर लगाया जाएगा.