अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद उनके दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. इंसानों के साथ ही एक पक्षी भी भगवान राम के मंदिर में हाजिरी लगाने पहुंच गया सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें गरुड़ पक्षी मंदिर के अंदर परिक्रमा कर रहा है. लोग अब इसे रामायण के गरुड़ देव से जोड़कर देख रहे हैं. गरुड़ पक्षी को मंदिर के आसपास और अंदर गर्भगृह में उड़ते हुए देखा गया. वायरल वीडियो में यह पक्षी राम दरबार में परिक्रमा कर रहा है जिसे लोग अब रामायण के गरुड़ देव बता रहे हैं. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस गरुड़ पक्षी का वीडियो सामने आने के बाद राम मंदिर के पुजारी संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि यह बाज पक्षी था जो गरुड़ देव की प्रजाति का था.
उन्होंने कहा कि इस पक्षी ने पहले गूढ़ी मंडप में चक्कर लगाया और फिर रामलला के गर्भ गृह में प्रवेश कर गया. हालांकि कुछ ही समय बाद वो वहां से निकल गया. उसे बाहर निकालने के लिए सुरक्षाबलों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. अभी कुछ दिन पहले मंदिर में एक बंदर को भी घूमते देखा गया था. लोग इसे प्रभु राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान से जोड़ रहे थे.
मंदिर में रामलला की आरती से पहले यह बंदर प्रतिमा के निकट पहुंच गया था और उसे एकटक निहारने के बाद चुपचाप वहां से लौट गया था. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को लग रहा था कि कहीं बंदर मूर्ति को नुकसान न पहुंचा दे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन भी माना जाता है.
राम मंदिर के अंदर मूर्ति की 'गरुड़ देव' ने लगाई परिक्रमा, देखकर श्रद्धालु जोड़ने लगे हाथ VIDEO https://t.co/wwOBw7JAxJ #Ayodhya #RamTemple #'GarudaDev' #circumambulated #Axismetro pic.twitter.com/AX2mt9Q721
— Axis Metro (@axis_metro16892) March 1, 2024