अयोध्या : सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रही ईदगाह और मस्जिद को हटाने के लिए नया बखेड़ा
अयोध्या में ईदगाह और मस्जिद को हटाने को लेकर एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। रौनाही-ड्योढ़ी संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण की जद में आ रहे बभनियावां चौराहा के पास ईदगाह और मस्जिद को हटाने की मांग की जा रही है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ साधु-संतों ने सोहावल तहसील में धरना देकर मस्जिद को हटाने की मांग की है। संतों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को कहना है कि जब अयोध्या में रामपथ का निर्माण हो रहा था तब रामपथ के जद में आने वाले मंदिरों को भी हटाया गया था। ऐसे में अब रौनाही-ड्योढ़ी संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण की जद में ईदगाह मस्जिद आ रही है तो उसको भी हटाया जाना चाहिए। संतों का मानना है कि मस्जिद का जितना भाग सड़क के चौड़ीकरण में आ रहा है, उसको हटा देना चाहिए लेकिन सोहावल तहसील और पीडब्ल्यूडी मस्जिद पर हाथ नहीं डाल रहा है। संतों का कहना है कि जब तक मस्जिद का भाग हटाया नहीं जाता, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। एसडीएम ने बताया कि मस्जिद की पैमाइश कराने के लिए आदेश दिए गए हैं। रिपोर्ट आते ही पीडब्ल्यूडी को भेज दी जाएगी।
