राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आज तीसरा दिन है. रामलला की मूर्ति को मंदिर परिसर में पहुंचाया जा चुका है. आज मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा. हालांकि, रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जाएगी.
अयोध्या में रामजन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा को अब सिर्फ 4 दिन बाकी रह गए हैं. यानी वह शुभ घड़ी बेहद करीब आ गई है, जब रामजन्मभूमि पर बने भगवान राम के मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इससे पहले राम मंदिर परिसर में रामलला पधार चुके हैं. आज मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा. बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंगलवार (16 जनवरी) से धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो चुके हैं. आज अनुष्ठान का तीसरा दिन है