17 लाख दीयों से जगमग होगी अयोध्या, जानिए इस बार कितना भव्य होगा दीपोत्सव

राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव के मेगा इवेंट में शामिल होकर एक नए वर्ल्ड रिकॉर्ड के साक्षी बनेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साल 2017 में अयोध्या दीपोत्सव की शुरूआत की थी. इस बार के छठवें दीपोत्सव में 23 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनते देखेंगे.

दरअसल, अयोध्या में दीप उत्सव में इस बार 15 लाख से अधिक दीपक जलाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. इसके लिए 17 लाख दीपक जलाए जाएंगे. इसीलिए 17 लाख 50 हजार दीपक खरीदे गए हैं. 40 मिलीलीटर के दीपकों को जलाने के लिए 3500 लीटर सरसों के तेल का इस्तेमाल किया जाएगा.

एक साथ त्वरित गति से दीपक जलाए जा सकें, इसके लिए लगभग 22 हजार वॉलिंटियर्स की मदद ली जाएगी. दीपोत्सव के नोडल अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब स्टेज पर रहेंगे, उस समय नए विश्व रिकॉर्ड बनाने को लेकर थोड़ा दबाव तो रहेगा, लेकिन यह गौरवान्वित करने वाला पल भी होगा.

अजय प्रताप सिंह बताते है कि पिछली बार 32 घाटों पर दीप जलाए गए थे. इस बार 40 घाटों पर दीप जलाए जाएंगे. पिछली बार 72 दीपों का ब्लॉक बनाया गया था, लेकिन इस बार 92 दीपों का ब्लॉक बनाया जाएगा. यानी राम की पैड़ी के आस-पास के घाटों को भी दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल किया गया है.

अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान देश की लोक संस्कृति और परंपरा की झलक भी दिखाई देगी. अलग-अलग लोक कलाकार अपनी स्थानीय कला का प्रदर्शन करेंगे. वहीं, 8 देशों की रामलीला का मंचन अलग-अलग देशों के कलाकारों के द्वारा किया जाएगा.

यानी दीपोत्सव के दौरान अयोध्या बिल्कुल वैसी ही दिखाई देगी, जैसे त्रेता युग में भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के लंका विजय के बाद अयोध्या पहुंचने पर दिखाई दी थी. हर्षोल्लास से भरी और गौरवान्वित अयोध्या.

जिस तरह पिछले वर्ष के मुकाबले दीपकों की संख्या बढ़ाई गई है, उसी तरह राम के जीवन पर आधारित झांकियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. पिछले वर्ष 11 झांकियां निकाली गई थी. इस बार इनकी संख्या बढ़ाकर 16 कर दी गई है। इसमें 5 डिजिटल झांकियां और 11 रामायण कालीन प्रसंगों पर आधारित झाकियां होंगी.

23 अक्टूबर को ये सभी झांकियां अयोध्या के प्रवेश द्वार से निकलेंगी और राम कथा पार्क तक जाएंगी. इनके आगे-पीछे नृत्य संगीत की अलग-अलग टोलियां चलेंगी. झांकियों के मंच पर भगवान के विग्रह भी मौजूद होंगे. राम कथा पार्क में जब यह झांकियां पहुंचेंगी, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इनकी अगुवाई करेंगे और स्वागत करेंगे.

इस बार यह भी संभावना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ खुद प्रधानमंत्री मोदी भी उस समय मौजूद हो सकते हैं. राम कथा पार्क तक पहुंचने के दौरान तमाम अयोध्यावासी इन झांकियों को अपने घरों की छतों और सड़कों पर खड़े होकर निहारते हैं और इन पर पुष्प वर्षा करते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में दीपोत्सव के मंच पर मौजूद रहेंगे. वह सरयू आरती के साथ-साथ राम राज्याभिषेक के भी साक्षी बनेंगे. यह खबर जैसे ही अयोध्या पहुंची उत्साह की लहर दौड़ गई. अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय कहते हैं कि यह हम सभी के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है. दीपोत्सव के दिन पूरी दुनिया की नजर अब अयोध्या पर होगी.