3200 किलो का गदा, 3000 किलो का धनुष चल पड़ा अयोध्या धाम… भगवान राम को होगा अर्पित

राष्ट्रीय

अयोध्या के राम मंदिर में सजावट का सिलसिला जारी है. अब यहां 3200 किलो की गदा और 3 हजार किलो का धनुष भगवान राम को अर्पित किया जाएगा. ये दोनों चीजें सिरोही के शिल्पकारों ने पंच धातु से बनायी हैं. इन्हें यहां से बाजे गाजे के साथ रवाना कर दिया गया है. भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में रामलला मंदिर में चढ़ाने के लिए विशाल गदा और धनुष तैयार किया गया है. 26 फीट का गदा 32 किलो का और 31 फीट का धनुष 3000 किलो का है. इन्हें पंचधातु से बनाया गया है. शिवगंज से धार्मिक यात्रा के रूप में गदा और धनुष को रवाना किया गया. इससे पूर्व विधि-विधान से धनुष और गदा की पूजा-अर्चना की गई. शिवगंज के महाराजा मैदान में सनातन सेवा संस्थान शिवगंज की ओर से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुख्य अतिथि में भव्य समारोह आयोजित किया गया. अतिथियों ने भगवा झंडा दिखाकर रामरथ को अयोध्या के लिए रवाना किया. चंपत राय ने कहा 500 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में भगवान राम की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर बन गया है. मन्दिर के बाहर राम भक्तों शबरी, केवट, अहिल्या समेत 16 अन्य मंदिर बनवाए जाएंगे.उन्होंने सिरोही की भूमि को नमन करते हुए राम मंदिर अयोध्या में उपयोग हो रहे पिंडवाड़ा क्षेत्र के पत्थरों की तारीफ़ भी की. समारोह में पहले हनुमान गदा रवाना किया गया. राम धनुष की फिनिशिंग का अंकुश कार्य बाकी होने से उसे रवाना किया गया. संस्थान की ओर से तैयार करवाये गए इस हनुमान गदा और रामधनुष का काम कैलाशकुमार सुथार और हितेश सोनी की देखरेख में पूरा किया गया है. यह काम 18 कारिगरों की टीम ने पूरा किया.