चंडीगढ़ में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने डाला वोट

मनोरंजन राष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए एक जून को वोटिंग होगी. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना एक जून को वोट अपने गृहनगर चंडीगढ़ में वोट डालेंगे. आयुष्मान खुराना ने बताया कि मैं इस बात में पूरा विश्वास करता हूं कि हर एक व्यक्ति को चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहिए तथा अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए. हम सभी को उन नेताओं को चुनने में योगदान देना चाहिए जो अगले पांच साल के लिए संसद में हमारा प्रतिनिधित्व करेंगे.

हर एक व्यक्ति के लिए वोट डालना बहुत महत्वपूर्ण है. एक्टर ने इस बात से खुद को सम्मानित महसूस किया कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने उन्हें 2024 लोकसभा चुनावों में देश के युवाओं को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नियुक्त किया. उन्होंने कहा, हम एक युवा देश हैं और युवाओं को अगले पांच सालों में भारत को आकार देने में भागीदारी करनी चाहिए. एक्टर ने चंडीगढ़ के लोगों से बाहर निकलकर मतदान करने की अपील की.