Azadi ka Amrit Mahotsav: मदरसों में मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव, आदेश जारी

राष्ट्रीय

लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस के अब कुछ ही दिन बाकी हैं और इस बार भारत आजादी के एक नए कीर्तिमान को छुएगा क्योंकि देश अपनी 75 वीं आजादी के रंग में सराबोर होगा. यूपी सरकार इस मौके को यूं ही जाने नहीं देना चाहती. यही वजह है कि पिछले 1 साल से लगातार योगी सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है. इसी के तहत हर घर झंडा अभियान भी चलाया जाएगा.

योगी सरकार ने किया आदेश जारी
इसी क्रम में सीएम ने मदरसों के लिए एक नया आदेश जारी किया है, जिसके तहत प्रदेश के सभी मदरसों में 11 से 17 अगस्त तक देश भक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. देश की आजादी के नायकों के बारे में जानकारी दी जाएगी. प्रतियोगिताएं होंगी और मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के अंदर देशभक्ति की अलख जगाई जाएगी. सरकार में राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि हर स्तर पर टीमें गठित की गई हैं कि वह दूरदराज मदरसों में जाकर भी इस कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करें. छोटे-बड़े सभी अल्पसंख्यक विभाग मदरसे और एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में भी झंडा फहराने का काम किया जाएगा.

मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों में उत्साह
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मदरसों में होने वाले आयोजनों को लेकर वहां पढ़ने वाले छात्रों में भी उत्साह है. उनका कहना है कि हर साल झंडारोहण तो होता है लेकिन इस बार विशेष तैयारियां हैं. तमाम कार्यक्रम होंगे जिसमें वह हिस्सा लेने के लिए अभी से उत्सुक हैं. हिंदू और मुस्लिम सभी ने मिलकर देश की आजादी में अहम योगदान निभाया है. यही संदेश देने का काम देश भर के लोगों को मदरसों से किया जाएगा.

बच्चों में जागेगी देशभक्ति की भावना
मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद फिरंगी महली ने भी सरकार के इस कदम की सराहना की है. उन्होंने कहा कि हम सभी हिंदुस्तानियों को इस पर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाना चाहिए. हम हर साल ईदगाह में तिरंगा फहराते हैं लेकिन इस बार विशेष आयोजन किए गए हैं ताकि बच्चों को देश के इतिहास और आजादी के नायकों के बारे में जानकारी दी जा स.के इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे जिससे बच्चों में देशभक्ति की भावना जागेगी.

कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू
मदरसों ने इस कार्यक्रम को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. ईदगाह और मदरसों के बाहर देशभक्ति के पोस्टर बैनर लग गए हैं. पोस्टर में कार्यक्रमों की जानकारी दी गई है और नियमों के साथ सभी से आजादी के इस महापर्व को मनाने का आग्रह भी किया गया है. ऐसे में यह साफ है कि इस बार यूपी के मदरसों में देशभक्ति की एक अलग छटा देखने को मिलेगी.