फिर अस्पताल में भर्ती हुए आजम खान, इफ्तार के बाद अचानक बिगड़ गई थी तबीयत

राष्ट्रीय

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद आजम ख़ान की तबियत बिगड़ गई है जिसके बाद उन्होंने राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया गया है. तबियत खराब होने के बाद आजम को आज सुबह तीन बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया. आजम के परिवार वाले भी गंगाराम अस्पताल में मौजूद हैं. रविवार को इफ्तार के बाद आजम की अचानक तबियत बिगड़ गई और फिर तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बता दें कि 27 महीने बाद आजम खान 20 मई, 2022 को सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा हुए थे. सीतापुर जेल में भी आजम की दो बार तबीयत बिगड़ी थी. दोनों बार उन्हें लखनऊ के मेदांता में भर्ती कराया गया था. 2021 में आजम खान कोरोना संक्रमित भी हो गए थे.आजम खान

आजम खान लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. पिछले साल सितंबर में उनकी एंजियोग्राफी हुई थी, जिसमें यह पता चला उनकी दिल की नसें LAD-ostium 90% तक ब्लॉक हैं और बाकी नसों में भी ब्लॉकेज है. जिसके बाद 13 सितंबर को उनकी एंजियोग्राफी हुई तथा बैलूनिंग और स्टेंट पड़ा है इसके बाद उन्हें 15 सितंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया, डिस्चार्ज होने के कुछ दिन बाद ही उन्हें अचानक बेचैनी और सीने में शदीद दर्द होने के कारण दोबारा सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली में 22 सितंबर से दाखिल किया गया है. लंबे उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी से मिली थी.

रद्द हुई थी सदस्यता

हेट स्पीच मामले में पिछले साल ही आजम खान को एमपी एमएलए कोर्ट से झटका लगा था. उनकी तरफ से जो स्टे एप्लीकेशन दायर की गई थी, उसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. सबसे पहले रामपुर कोर्ट ने हेट स्पीच मामले में आजम को दोषी माना था और उन्हें तीन साल की सजा सुनाई गई. इसके साथ-साथ उनकी विधानसभा वाली सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी.