उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक बीटेक छात्र को बीच सड़क पर अज्ञात युवकों ने बेरहमी से लात, घूंसों और चप्पलों से पीटा. इस दौरान लोग मौके पर खड़े होकर वीडियो बनाते रहे. जब एक लड़की ने छात्र को पिटते देखा तो वह पहुंची और युवक की जान बचाई. घटना की जानकारी के बाद पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, तब तक युवक छात्र को अधमरा छोड़कर फरार हो गए. इस घटना वीडियो सामने आया है.
बताया जा रहा है पीड़ित छात्र मनीष गोरखपुर जिले के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पास रहता है. वह गोरखपुर जिले के गिड़ा थाना अंतर्गत बुद्धा इंस्टीट्यूट से बीटेक कर रहा है. एक हफ्ते पहले गिड़ा थाना अंतर्गत बुद्ध कॉलेज के पास वह अपने दोस्तों के साथ खड़ा था. उसी दौरान वहां से गुजर रही लड़की के साथ मनीष के दोस्तों ने बदतमीजी कर दी थी.
इसकी जानकारी होने पर 3 लड़के वहां पहुंच गए. लड़कों को देख मनीष के दोस्त भाग गए. मनीष कुछ कह पाता, इससे पहले ही अज्ञात युवकों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. युवकों ने मनीष को बीच सड़क पर लात, घूंसों और चप्पलों से पीटा. सड़क पर बीटेक छात्र अधमरी हालत में पड़ा रहा. मौके पर खड़े लोग वीडियो बनाते रहे. इसी बीच वही लड़की मनीष को बचाने पहुंची, जिसके साथ उसके दोस्तों ने अभद्रता कर दी थी.
यह झलक है CM सिटी गोरखपुर की।
यह वीडियो देखकर अनुमान लगाइए यहां के कानून-व्यवस्था की मजबूती का।
यहां एक लड़के को अपराधी प्रवृत्ति के लोग सरेआम मारकर अधमरा कर देते हैं।
लेकिन, रोकने-टोकने वाला कोई नहीं।@gorakhpurpolice बताए, इन हमलावरों पर क्या कार्रवाई हुई? pic.twitter.com/swJfkNLPiD
— UP Congress (@INCUttarPradesh) May 6, 2023
सूचना पर पहुंची पुलिस, तब तक भाग गए आरोपी
इस घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस पहुंची, तब तक तीनों युवक वहां से फरार हो गए. पुलिस ने मनीष को अधमरी हालत में अस्पताल पहुंचाया. हालत सुधरने के बाद मनीष शुक्रवार देर शाम गिडा थाने पहुंचा. उसकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मारपीट करने वालों की तलाश शुरू कर दी है.
एक हफ्ता पहले हुआ था विवाद
यह मामला एक हफ्ता पहले का है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि अज्ञात युवक बीटेक छात्र को बेरहमी से पीट रहे हैं. उसके चेहरे को पैरों से कुचल रहे हैं. मौके पर खड़े लोग सिर्फ वीडियो बनाते रहे. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की मौके पर पहुंची और छात्र की जान बचाई.
घटना को लेकर क्या बोले एसपी?
एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि थाना कीड़ा से संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़के को कुचलकर मारा जा रहा है. कुछ अज्ञात युवकों ने उसकी पिटाई की, जिससे उसकी स्थिति अधमरी हो गई थी. इस संबंध में छात्र ने शिकायत की है. केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.