NCP नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उनकी मौत से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। राज कुंद्रा, साकिब सलीम और रितेश देशमुख जैसे कई सेलेब्स ने न्याय की गुहार लगाई है। रितेश देशमुख ने बाबा सिद्दीकी की तस्वीर के साथ लिखा है, श्री बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर सुनकर इतना धक्का लगा और दुख पहुंचा कि शब्दों में बयां नहीं कर सकता। भगवान उनके परिवार को इस मुश्किल समय से निकलने की हिम्मत दे। इस भयावह अपराध के अपराधियों को कटघरे में लाया जाना चाहिए। साकिब सलीम ने लिखा है, बाबा सिद्दीकी के निधन की खबर पढ़कर दिल टूट गया है। हमारी बातचीत हमेशा गर्मजोशी और प्यार से भरपूर होती थीं। उनकी आत्मा को शांति मिले। उनके परिवार को बहुत सारी हिम्मत और प्यार। इंसाफ की आशा करता हूं। जो भी इसके पीछे है, उसे छोड़ा नहीं जाना चाहिए।
सलमान खान से बेहतर संबंधों के कारण बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई लारेंस बिश्नोई गैंग का हाथ।https://t.co/vIHLHfaNQM pic.twitter.com/HCX7cwZhPG
— The Muslim (@TheMuslim786) October 13, 2024