बदायूं: बिजली कनेक्शन काटने के विरोध में विद्युत कर्मियों पर हमला, चप्पलों से पीटा.. Video

राष्ट्रीय

एकमुश्त समाधान योजना के तहत बिजली का बकाया बिल जमा कराने और बिल जमा न करने पर कनेक्शन काटने गई टीम पर एक महिला समेत कुछ लोगों ने हमला कर दिया। टीम के एक बिजली का कनेक्शन काटते ही लोग हमलावर हो गए। बिजली विभाग के टीजी टू ने शिकायत करके हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लाइनमैन की तहरीर पर वजीरगंज पुलिस ने चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वजीरगंज के विद्युत उपकेंद्र पर कार्यरत लाइनमैन मोहम्मद यासीन, विशाल कुमार और योगेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह सात जनवरी को निकिल कुमार की अगुवाई में गांव रोटा गए थे। जहां राजस्व वसूली और बकाया बिल पर कनेक्शन काटने का कार्य किया जा रहा था। आरोप है कि गांव के रामकुमार सिंह पर 27,768 रुपये का बिजली बिल का बकाया था। इस वजह से उनका कनेक्शन काट दिया गया। इससे रामकुमार सिंह और उसके परिजन बौखला गए। गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर दी। आरोपियों ने उन्हें पकड़कर जमीन पर गिरा लिया। इसके बाद लात-घूंसे और लाठी-डंडे से मारपीट की। घर से निकली महिला ने टीम के सदस्यों पर चप्पलें बरसा दीं। मारपीट और शोर-शराबा होने पर लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने आरोपियों के चुंगल से टीम को छुड़़ाया। लाइनमैन की तहरीर पर पुलिस ने विशाल सिंह, रामकुमार सिंह, युधिष्ठर और ज्योति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।