बदलापुर घटना पर बवाल बढ़ता जा रहा है. महाविकास अघाड़ी ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है. महाराष्ट्र में महिलाओं पर बढ़ रहे अत्यचार, रेप की घटनाओं और सरकार पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाते हुए महाविकास अघाड़ी ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है. यौन उत्पीड़न की घटना को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है.वहीं ठाणे जिले के बदलापुर में 4 साल की दो बच्चियों के साथ यौन शोषण की घटना से लोगों में आक्रोश है. घटना से गुस्साए लोगों ने बदलापुर में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद बदलापुर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है
इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है. शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले ने बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले को लेकर आज बुधवार को महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग की है फडणवीस के पास गृह मंत्रालय का भी जिम्मा है. सुप्रिया सुले ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार पर महिला सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि सरकार तो पार्टियों को तोड़ने में व्यस्त है, लिहाजा उसके पास आम लोगों के लिए समय नहीं है
*▶️ बदलापुर स्कूल केस: MVA ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का किया ऐलान* https://t.co/T4LWYf8XL5 pic.twitter.com/aSf48mL2tR
— Shah Times (@ShahTimes1) August 21, 2024