देहरादून:बदरीनाथ धाम हाइवे पर हेलंग के पास पहाड़ी का एक हिस्सा भरभराकर सड़क पर गिर गया। भारी मात्रा में सड़क पर चट्टान का मलबा आने के कारण बदरीनाथ हाइवे अवरूद्ध हो गया है। जिसके कारण यात्रा को रोक दिया गया है। चमोली पुलिस तीर्थयात्रियों से अपील की है कि जहां पर भी हैं वहां सुरक्षित रहें और कल मार्ग के बारे में अपडेट लेकर ही यात्रा के लिए निकलें।
शाम के हाइवे से गुजर रही एक कार पर भी मलबा गिरा था। चंडीगढ़ के दो यात्री कार में सवार थे जो मलबे के कारण घायल हो गये। वहीं हनुमान चट्टी में भी पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण एक बाइक सवार की मौत हो गयी।
एनएचआईडीसीएल ने जेसीबी लगा कर दो घंटे की मशक्कत के बाद हाइवे खोल दिया था लेकिन छह बजे के लगभग फिर से पहाड़ी का एक हिस्सा सड़क पर आ गिरा। रोड बाधित होने के कारण वाहनों की आवाजाही भी रूक गया। बदरीनाथ धाम जाने वाले लगभग दस हजार यात्रियों को पुलिस प्रशासन ने रोक दिया है। इन यात्रियों को जोशीमठ, हेलंग, पाखी, पीपलकोटी और चमोली में भेज दिया गया है।
#WATCH उत्तराखंड: बदरीनाथ हाईवे पर हेलंग में चट्टान गिरने से बद्रीनाथ जाने वाली सड़क बंद हो गई है। pic.twitter.com/xBOoImmzkJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2023
एसपी चमोली प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि मार्ग को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। कुछ लोगों को पहले ही रोक दिया गया है। दो जेसीबी मशीनों को रास्ते से मलबा हटाने के कार्य में लगाया गया है। रात तक हाइवे सुचारू हो जाएगा लेकिन एहतियातन वाहनों की आवाजाही सुबह करवाई जाएगी। उन्होंने तीर्थयात्रियों से यात्रा का अपडेट लेकर ही यात्रा शुरू करने की अपील की है।
यमुनोत्री हाइवे में आया बोल्डर, दो घंटे बंद रही यात्रा
यमुनोत्री हाइवे पर किसाला के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण हाइवे दो घंटे तक बंद रहा। जिसकारण यमुनोत्री जाने वाले तीर्थयात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह के समय आये बोल्डर को जेसीबी से हटा कर दस बजे के लगभग हाइवे को खोल दिया गया और यात्रा शुरू करवाई।