बालाघाट : भाजपा नेता ने युवक को प्लास्टिक पाइप से पीटा…Video केस दर्ज
मध्यप्रदेश : बालाघाट में भाजपा नेता का युवक को पीटने का मामला सामने आया है। यह घटना 25 अक्टूबर की बताई जा रही है, जबकि वीडियो सोमवार शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। युवक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा मंडल अध्यक्ष के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। वीडियो में भाजपा नेता सतीश गांव के ही अंकित दमाहे की बेरहमी से पिटाई करता और थप्पड़ मारता दिख रहा है। घटना के वक्त अंकित कुर्सी में बैठा है और भाजपा नेता उसकी पिटाई कर रहा है। अंकित के पिता बिपतलाल दमाहे की शिकायत पर ग्रामीण पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि भाजपा नेता फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
भाजपा नेता ने वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट मीडिया पर अपनी सफाई दी है। सतीश के अनुसार, अंकित और उसके साथ नशेड़ी हैं। वे गांव में सार्वजनिक स्थानों में हंगामा करते हैं। लोगों को डराते हैं। हर घटना को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए। अंकित के अनुसार, अंकित नशेड़ी है। जब उसे समझाने की कोशिश कर रहा था, तब उसने मुझ पर हमला करने का प्रयास किया। आत्मरक्षा में मैंने उसे प्लास्टिक के पाइप से पीटा।
बताया गया कि शनिवार को भाजपा नेता और अंकित दमाहे मंडई कार्यक्रम में गए थे। जहां किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। कुछ दिन पहले अंकित और उसके साथियों के खिलाफ दो युवकों ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे। रंगदारी दिखाते हुए अंकित और उसके साथियों ने मारपीट की थी। युवकों की शिकायत पर पुलिस ने अंकित और अन्य को गिरफ्तार किया था और शहर में जुलूस भी निकाला था। भाजपा नेता के मुताबिक, इसी रंगदारी की जानकारी लगने पर वह अंकित को समझाने गया था, तभी अंकित ने मुझ पर हमला कर दिया, जिसकी आत्मरक्षा में उसने पाइप से पिटाई कर दी।
#DopaharNonStop: एमपी के बालाघाट में बीजेपी नेता पर पिटाई का आरोप
◆ BJP नेता ने युवक को प्लास्टिक पाइप से पीटा@iPriyaSinha @ShrutikaIndia #MPNews #MadhyaPradesh #BJP pic.twitter.com/vDyA8o2NTu
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) October 28, 2025
