बकरीद पर बेच रहे थे ‘Love Pakistan’ लिखे गुब्बारे, उठा ले गई पुलिस

राष्ट्रीय

महाराष्ट्र के सोलापुर में बकरीद के मौके पर कुछ लोग `Love Pakistan’ लिखा गुब्बारा बेच रहे थे. जब कुछ मुस्लिम समाज के लोगों ने देखा तो उन्होंने आपत्ति जताई और मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने ‘लव पाकिस्तान’ लिखे झंडे बेचने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के सोलापुर में एक युवक बकरीद के मौके पर ‘लव पाकिस्तान’ लिखे गुब्बारे बेच रहा था. मुस्लिम समाज के लोगों ने देखा तो तुरंत सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि सोलापुर के हॉजगी रोड पर अलनमगीर ईदगाह मैदान में गुब्बारे बेच रहे युवक का नाम अजय है. उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि देशभर में आज बकरीद के मौके पर नमाज अदा की जा रही है. सोलापुर में भी बड़ी संख्या में मुस्लिम बंधु हॉजगी रोड स्थित आलमगीर ईदगाह मैदान में नमाज अदा करने के लिए पहुंचे. यहां बच्चे भी नमाज अदा करने पहुंचे. इसी दौरान पारधी बस्ती सोलापुर का रहने वाला अजय पवार ‘लव पाकिस्तान’ लिखे हरे रंग के गुब्बारे बेच रहा था.

पुलिस ने कहा- आरोपियों के खिलाफ होगा सख्त एक्शन

पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने उन दो लोगों को भी हिरासत में लिया है, जिन्होंने ये गुब्बारे बेचे थे. इनमें एक दुकानदार शामिल है. सोलापुर सिटी पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

लोग बोले- ये किसकी साजिश है, जांच होनी चाहिए

मुस्लिम समाज के लोगों ने देखा तो आपत्ति जताई. लोगों ने कहा कि गुब्बारे बेचना गलत नहीं है, बल्कि इस तरह के गुब्बारे छापने से लेकर बेचने के पीछे किसकी साजिश है, इसका खुलासा होना चाहिए. ये गुब्बारे कहाँ छपे हैं? और कितने छपे? इसके अलावा यह ईद त्योहार के दौरान ही बिक्री के लिए कैसे आये? क्या ये गुब्बारे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए छापे गए हैं?

मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि सोलापुर में शांतिपूर्ण माहौल है. आज सोलापुर शहर को अशांत करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने समय रहते युवक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने यह बहुत अच्छा किया.

मामले को लेकर क्या बोले पुलिस उपायुक्त?

पुलिस उपायुक्त विजय कबाड़े ने कहा कि ईद के दिन पाकिस्तान प्रेम दर्शाने वाले गुब्बारे बेचकर सामाजिक विद्वेष पैदा करने की कोशिश की गई. सोलापुर के बीजापुर नाका पुलिस स्टेशन में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपियों के नाम अजय पवार, शिवाजी पवार और तनवीर बागवान हैं. इनके खिलाफ धारा 153(ए), 295(ए), 34 के तहत कार्रवाई की गई है.