उफनते नाले में बहा मिनी ट्रक, तेज बहाव में उतारी थी गाड़ी, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

क्षेत्रीय

बलौदाबाजार जिले में शुक्रवार को लवन-खरतोरा मार्ग पर मिनी ट्रक कौआडीह नाले में बह गया। बड़ी ही मुश्किल से इसमें सवार ड्राइवर को स्थानीय ग्रामीणों ने बचाया। मामला गिधपुरी थाना क्षेत्र का है।

जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। लवन-खरतोरा मार्ग पर कौआडीह नाला उफान पर है, जिसके कारण आवागमन बंद कर दिया गया है। शुक्रवार को यहां मालवाहक वाहन पहुंचा। ड्राइवर विलास गजभिये ने लापरवाही दिखाते हुए उफनते नालेपानी के तेज बहाव में बही गाड़ी

इधर नाले में उतरने के बाद ड्राइवर ने अपना नियंत्रण वाहन पर से खो दिया। इससे गाड़ी नाले के तेज बहाव में बहने लगी। राजनांदगांव का रहने वाला ड्राइवर विलास गजभिये वाहन में ही फंस गया। जैसे-तैसे ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे उसे गाड़ी से बाहर निकाला, तब जाकर उसकी जान बच सकी। में गाड़ी उतार दी, जबकि लोगों ने इसके लिए उसे बहुत मना किया।

पानी के तेज बहाव में बही गाड़ी

इधर नाले में उतरने के बाद ड्राइवर ने अपना नियंत्रण वाहन पर से खो दिया। इससे गाड़ी नाले के तेज बहाव में बहने लगी। राजनांदगांव का रहने वाला ड्राइवर विलास गजभिये वाहन में ही फंस गया। जैसे-तैसे ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे उसे गाड़ी से बाहर निकाला, तब जाकर उसकी जान बच सकी।

जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। ड्राइवर को गिधपुरी पुलिस अपने साथ थाने ले गई है। ड्राइवर विलास ने बताया कि आज उसकी नौकरी का पहला दिन था। वो अपनी गाड़ी में पुराने कॉपी-किताब को रायगढ़ से रायपुर लेकर जा रहा था। उसे कौआडीह नाले में पानी का अंदाजा नहीं हुआ। लोगों के मना करने के बावजूद उसे लगा कि वो इसे पार कर लेगा, लेकिन गाड़ी तेज बहाव में बहने लगी।

बाढ़ से दर्जनों गांव प्रभावित

लगातार बारिश से अमेठी पुल पर भी बाढ़ का पानी बह रहा है। इससे कई गांव प्रभावित हैं और लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कसडोल, रोहांसी, पलारी खैरा, रीवासरार,पुटपुरा, मुढ़ीपार, घीरघोल, दोनाझार, अर्जुनी, अल्दा, सुरबाय, सुकदा, भोथाही, बरबसपुर अवराई गांव बाढ़ से प्रभाविक हैं। यहां के लोग अमेठी घाट पार कर जिला मुख्यालय तक आना-जाना कर रहे हैं।

नदी-नाले उफान पर, कई रास्ते बंद

कौआडीह नाला उफान पर होने के कारण कसडोल-लवन-खरतोरा मार्ग 2 दिनों से बंद है। पिछले 48 घंटे से अंचल में जोरदार बारिश हो रही है। ब्लॉक के अंतिम छोर पर बहने वाली महानदी पर अमेठी घाट है। जिस पर बने एनीकट के ऊपर 3-4 फीट पानी बह रहा है। जिसकी वजह से ये रास्ता भी बंद पड़ा है। अंचल का बगदाई नाला भी उफान पर है, जिससे पलारी-दतान मार्ग भी बंद हो गया है।