बलरामपुर में कथित पत्रकार ने आदिवासी महिला के साथ सालों तक किया यौन शोषण, गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : बलरामपुर जिले से पत्रकारिता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आयी है। एक शख्स पत्रकारिता की आड़ में एक आदिवासी महिला को डरा-धमका कर उसका लगातार यौन शोषण करता था। इस मामले में बलरामपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने न केवल महिला के साथ कई वर्षों तक बलात्कार किया बल्कि उसके पति को जान से मारने की धमकी देकर एक लाख रुपये की फिरौती भी वसूली थी।
जानकारी के मुताबिक बलरामपुर क्षेत्र की निवासी पीड़िता ने 14 जुलाई को पुलिस थाना में उपस्थित होकर आरोपी अली खान के खिलाफ गंभीर आरोपों के साथ शिकायत दर्ज कराई। झारखंड के जिला गढ़वा थाना रंका, ग्राम खपरो का मूल निवासी चौकी तातापानी ग्राम चंद्रनगर में रहने वाला आरोपी अली खान पत्रकारिता से जुड़ा है।