छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में कांग्रेस नगर पालिका अध्यक्ष सुंदर मणि मिंज के पति परम मिंज ने अपने खेत में घुसी दो गायों पर एयरगन से गोली मार दी। घायल दोनों गायों को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रार्थी के शिकायत पर बीएनएस 325 की धारा के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है