चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश ने बॉलिंग चुनी। टीम ने 41 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश से तौहीद हृदोय और जाकिर अली क्रीज पर हैं। दोनों अपनी-अपनी फिफ्टी लगा चुके हैं, दोनों के बीच सेंचुरी पार्टनरशिप भी पूरी हो गई है। भारत को 9वें ओवर में आखिरी विकेट मिला था। अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट लिए। 1 सफलता हर्षित राणा को भी मिली। बांग्लादेश से तंजिद हसन ने 25 और मेहदी हसन मिराज ने 5 रन बनाए। सौम्य सरकार, कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम खाता भी नहीं खोल सके।
