राजस्थान : कोटा संभाग के सरकारी व मान्यता प्राप्त गैर सरकारी स्कूलों में मोबाइल के उपयोग पर पाबंदी लगा दी है। स्कूल की टाइमिंग के दौरान शिक्षक, कर्मचारियों तथा छात्र-छात्रा के मोबाइल का उपयोग करने पर कार्रवाई की जाएगी। (स्कूल शिक्षा) कोटा संभाग की संयुक्त निदेशक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं और स्कूल समय पर मोबाइल का इस्तेमाल करते पाए गए तो सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। कर्मचारियों के पास मोबाइल पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।