बांदा जिले में दहेज की मांग पूरी न होने पर गर्भवती को मारपीट कर घर से निकाल दिया और चाचा के मोबाइल फोन पर तीन तलाक दे दिया। गर्भवती ने चिल्ला थाने में पति समेत सात ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। चिल्ला थाना क्षेत्र के सादीमदनपुर गांव निवासी गुलप्सा (27) का निकाह 28 अगस्त 2022 को सादीमदनपुर गांव के अजहरूद्दीन से हुआ था। गुलप्सा सात माह की गर्भवती है।
पति कोलकाता में बेल्ट का कारोबार करता है। गुलप्सा ने चिल्ला थाने में दी तहरीर में बताया कि निकाह के दो-तीन महीने बाद से ही ससुराली चेन और पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी न करने पर मारपीट कर उसे मायके भेज दिया। कई बार पंचायतें भी हुईं। हर बार सुलह होती रही। गुलप्सा ने बताया कि कुछ दिन पहले पति कोलकाता से घर आया। उसने 25 मई को उसे पीटा और घर से निकाल दिया।
उसी दिन शाम को गुलप्सा के चाचा के मोबाइल पर ननदोई अलाउद्दीन ने फोन किया। अलाउद्दीन से फोन लेकर उसे तीन तलाक दे दिया। थानाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ने बताया कि गुलप्सा की तहरीर पर पति, सास, दो जेठ, दो ननद और ननदोई के खिलाफ मुस्लिम विवाह अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम और दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज की गई है। विवेचना की जा रही है।