बांग्लादेश के हिंदू संत चिन्मय दास को वहां की कोर्ट से बड़ा झटका लगा है अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. यानी फिलहाल चिन्मय दास को जेल में ही रहना होगा. चटगांव की एक अदालत ने हिंदू संत चिन्मय दास की जमानत याचिका आज (2 जनवरी) खारिज कर दी. चिन्मय दास को 25 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था, बांग्लादेश पुलिस ने उनके ऊपर राजद्रोह का आरोप लगाया है ढाका से चटगांव आए सुप्रीम कोर्ट के 11 वकीलों के दल ने मेट्रोपॉलिटन जज मोहम्मद सैफुल इस्लाम के सामने करीब 30 मिनट तक दलीलें दीं. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने जमानत याचिका खारिज कर दी.
