खालिदा जिया के बेटे 17 साल बाद बांग्लादेश लौटे, ढाका एयरपोर्ट पर 1 लाख कार्यकर्ता जुटे, लंदन में निर्वासित थे तारिक रहमान

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान 17 साल बाद देश लौट आए हैं। ढाका एयरपोर्ट के पास उनका स्वागत करने के लिए उनकी पार्टी BNP के 1 लाख कार्यकर्ता जुटे। रहमान गिरफ्तारी से बचने के लिए 2008 में लंदन भाग गए थे। तब हसीना सरकार में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले चल रहे थे। बांग्लादेश में अगले साल 12 फरवरी को आम चुनाव होने हैं। शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग को बैन कर दिया गया है। ऐसे में बांग्लादेशी नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) चुनाव जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है। BNP की अध्यक्ष खालिदा जिया की उम्र 80 साल हो चुकी है और बहुत बीमार चल रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि रहमान अगले PM के दावेदार हो सकते हैं।

तारिक रहमान गुरुवार को स्वागत समारोह के बाद, वे एवरकेयर अस्पताल जाएंगे, जहां उनकी मां, पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी अध्यक्ष खालिदा जिया का 23 नवंबर से इलाज चल रहा है। अस्पताल से तारिक गुलशन एवेन्यू स्थित अपने आवास जाएंगे। खालिदा बगल वाले घर में रहती हैं, जिसे “फिरोजा” के नाम से जाना जाता है।
जिस बंगले में तारिक रहेंगे, वह तारिक के पिता दिवंगत राष्ट्रपति जियाउर रहमान का है। रहमान की हत्या के बाद यह घर उनकी पत्नी खालिदा जिया को दिया गया था। तारिक रहमान को देखने के लिए 300 फीट रोड पर लाखों लोगों की भीड़ जुटी है। रहमान यहां स्वागत समारोह में लोगों को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *