बांग्लादेश: ढाकेश्वरी मंदिर पहुंचे अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस

अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस आज मंगलवार को राजधानी ढाका के ढाकेश्वरी मंदिर पहुंचे। मंदिर पहुंचकर यूनुस ने बांग्लादेश पूजा-उदयापन परिषद और महानगर सर्वजन पूजा समिति के प्रमुख लोगों, मंदिर के मैनेजमेंट बोर्ड और भक्तों से मुलाकात की। बांग्लादेश में हिंसा के बीच हिंदू समुदाय पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। 52 जिलों में हिंदुओं पर हमले के अब तक 205 मामले सामने आ चुके हैं। बांग्लादेशी हिंदुओं पर बढ़ते हमलों की वजह से बांग्लादेश के अलावा भारत, अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में भी प्रदर्शन हुए हैं। ऐसे में मोहम्मद यूनुस का ये कदम हिंदू समुदाय के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील के तौर पर देखा जा रहा है। लोगों से बातचीत के दौरान यूनुस ने कहा कि हम सभी एक है और सभी के लिए अधिकार समान है। यूनुस ने लोगों से पहले उन्हें काम करने का मौका देने और उसके बाद उसे जज करने की बात कही। मोहम्मद यूनुस ने ऐसे समय पर हिंदू मंदिर का दौरा किया है, जब बांग्लादेश में बीते कुछ दिनों से हिंदुओं पर हमले बढ़े हैं. मोहम्मद यूनुस ने ढाकेश्वरी मंदिर में कहा कि देश को संकट की स्थिति से बाहर निकालने के लिए लोगों को बांटने की बजाए उन्हें एकजुट करना चाहिए. इस तरह के चुनौतीपूर्ण समय में सभी को धैर्य के साथ रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम ऐसा बांग्लादेश बनाना चाहते हैं, जो एक परिवार की तरह हो और परिवार के भीतर भेदभाव और झगड़े का सवाल ही नहीं उठता. हम सभी बांग्लादेश के लोग हैं. हम सभी ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम यहां शांति से रह सकें. उन्होंने कहा कि कानून सभी के लिए समान है. हमारे समाज में इस तरह के भेदभाव की जरूरत नहीं है. हमें इसे दुरुस्त करना होगा. इस बीमारी को जड़ से खत्म करना होगा. इस दौरान उन्होंने धर्म या जाति के आधार पर भेदभाव नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि देश के सभी लोगों के लिए एक कानून और एक संविधान होना चाहिए. हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि हम इस देश के लोग हैं.