बांग्लादेशः BNP नेता रिजवी ने भारतीय उत्पादों के विरोध में जयपुर की बेडशीट जलाई

अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार थम नही रहा है इस बीच पड़ोसी मुल्क में भारतीय सामानों का भी बहिष्कार का ऐलान किया गया है. इस क्रम में बांग्लादेश में भारतीय चादरों को आग के हवाले किया गया. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के नेता रुहुल कबीर रिज़वी, जिन्होंने पहले अपनी पत्नी की भारतीय साड़ी जलाई थी, ने अब जयपुर टेक्सटाइल की बेडशीट को जलाया और भारतीय उत्पादों के बहिष्कार का ऐलान किया. आज मंगलवार को बांग्लादेश में राजशाही में ‘घरेलू उत्पाद खरीदने से लाभ’ शीर्षक से एक कार्यक्रम हुआ. बीएनपी के संयुक्त महासचिव रुहुल कबीर रिजवी की मौजूदगी में बिस्तर की चादर में आग लगा दी गई. उसके बाद, कुछ स्थानीय कपड़े कम कीमत पर बेचे गए. यह कार्यक्रम मंगलवार सुबह 11 बजे राजशाही के भुबन मोहन पार्क में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि रुहुल कबीर रिज़वी थे. उन्होंने भारतीय आक्रमकता का विरोध करने के लिए राजस्थान में जयपुर टेक्सटाइल्स की एक चादर फेंकी. तभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केरोसिन छिड़क कर चादर में आग लगा दी. बाद में रुहुल कबीर रिजवी ने घोषणा की कि मेडिकल कॉलेज के छात्र यहां कुछ कपड़े लाए हैं. इन्हें कम कीमत पर बेचा जाएगा. फिर उन कपड़ों को बेच दिया जाता है. वहां साड़ी 200 टका और लुंगी 100 टका में बिकती है

इससे पहले रूहुल कबीर रिजवी ने अपने भाषण में कहा, ‘हम भारतीय उत्पादों का बहिष्कार कर रहे हैं क्योंकि वे इस देश के लोगों के अनुकूल नहीं हैं. उनकी दोस्ती सिर्फ शेख हसीना से है. बांग्लादेश की 27 लाख टन प्याज की मांग है. हम 37 लाख टन उत्पादन करते हैं. तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर प्याज की कीमत बढ़ाई जाती है और करोड़ों रुपये खर्च कर भारत से प्याज का आयात किया जाता है. अगर हमारा मैनेजमेंट ठीक हो जाए तो कोई प्याज नहीं लेगा.’