बांग्लादेश: खालिदा जिया को श्रद्धांजलि देने के लिए ढाका पहुंचे एस जयशंकर

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख खालिदा जिया का अंतिम संस्कार आज ढाका में किया जाएगा। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर उनके जनाजे में शामिल होने के लिए ढाका पहुंच चुके हैं। खालिदा जिया को संसद परिसर स्थित जिया उद्यान में उनके पति और बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की कब्र के पास दफनाया जाएगा। इसमें देश के कई बड़े राजनीतिक नेता, पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग शामिल होंगे। खालिदा जिया का निधन मंगलवार सुबह 80 साल की उम्र में हुआ था। वह पिछले करीब 20 दिनों से वेंटिलेटर पर थीं और अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनके निधन पर बांग्लादेश सरकार ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। इस दौरान पूरे देश में सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और सभी सरकारी कार्यक्रम स्थगित रहेंगे।

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ढाका पहुंच गए हैं। वे यहां बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए हैं। भारत सरकार का मानना है कि खालिदा जिया की सोच और उनकी राजनीतिक विरासत भारत और बांग्लादेश के रिश्तों को आगे भी मजबूती देती रहेगी। इसी भावना के तहत डॉ. जयशंकर को खास तौर पर ढाका भेजा गया है ताकि वे इस दुखद अवसर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर सकें। एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, डॉ. जयशंकर सुबह करीब 11:30 बजे ढाका पहुंचे। यह यात्रा बहुत कम समय की है और अचानक तय की गई है। इसका मकसद सिर्फ खालिदा जिया को अंतिम सम्मान देना है। ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने उनका स्वागत किया।

खालिदा जिया का पार्थिव शरीर उनके जनाजे के लिए ढाका के मानिक मिया एवेन्यू लाया गया। इससे पहले उनका पार्थिव शरीर उनके बेटे और BNP के कार्यकारी अध्यक्ष तारीक रहमान के गुलशन स्थित आवास से सुबह करीब 11 बजे राजकीय सम्मान और कड़े सुरक्षा इंतजामों के साथ निकाला गया।

यह आवास खालिदा जिया के निजी घर फिरोजा के पास ही स्थित है। तारीक रहमान के आवास पर परिवार के सदस्यों, करीबी रिश्तेदारों और पार्टी नेताओं ने खालिदा जिया को अंतिम श्रद्धांजलि दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *