वनडे वर्ल्ड कप 2023 के एक दिलचस्प मुकाबले में बांग्लादेश और पाकिस्तान की भिड़ंत हो रही है. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हैं. इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दोनों ही टीमों में इस मैच के लिए प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव हुए हैं.
कुल मिलाकर पाकिस्तानी टीम में तीन बदलाव हुए हैं. इमाम उल हक, शादाब शादाब खान और मोहम्मद नवाज बाहर हुए हैं. फखर जमां, सलमान अली आगा और उसामा मीर इन तीनों की जगह वापस आ गए हैं. वहीं बांग्लादेशी टीम में भी तौहीद हृदोय भी महेदी की जगह प्लेइंग 11 में वापस आ गए हैं.
बांग्लादेश की पारी की हाइलाइट्स
पहला विकेट: तंजीद हसन (0), आउट शाहीन शाह आफरीदी, 1-0
दूसरा विकेट: नजमुल हुसैन शान्तो (4), आउट शाहीन शाह अफरीदी, 2-6 .
तीसरा विकेट: मुश्फिकुर रहीम (5), आउट हारिस रऊफ, 3-23
बांग्लादेश और पाकिस्तान का हेड टू हेड
दोनों ही टीमों के बीच वनडे में 38 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें 5 बार बांग्लादेश को जीत मिली है, 33 बार बाजी पाकिस्तान के हाथ लगी है. वहीं वनडे वर्ल्ड कप में दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला हुआ है. इनमें एक बार पाकिस्तान और एक बार बांग्लादेश जीता है. टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों का सफर फिलहाल निराशाजनक रहा है. अगर बांग्लादेश इस मैच को हारता है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें टूट जाएंगी.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां , बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन आफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम
क्या आप जानते हैं?
– बांग्लादेश इकलौती ऐसी टीम है, जिसने इस वर्ल्ड कप में कोई शतकीय साझेदारी नहीं की है.
– पाकिस्तान ने ईडन गार्डन्स में खेले 6 वनडे मैचों में से 5 में जीत हासिल की है. बांग्लादेश यहां खेले गए दोनों वनडे मैच हार चुका है.
– तस्कीन अहमद ने इस साल 14 वनडे पारियों में 20.9 की बेहतरीन औसत से 25 विकेट लिए हैं.