IND VS BAN 3rd ODI : तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने जीता टॉस, टीम इंडिया की पहले बैटिंग, जानें प्लेइंग-11

खेल

बांग्लादेशी टीम ने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज करके सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली थी. ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है और वह जीत दर्ज करके क्लीन स्वीप होने से बचना चाहेगी. चोटिल होने के चलते इस मुकाबले से नियमित कप्तान रोहित शर्मा, कुलदीप सेन और दीपक चाहर बाहर हो चुके हैं. रोहित के बाहर होने के चलते केएल राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है.

भारत की प्लेइंग-11

भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

बांग्लादेश की प्लेइंग-11

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), शाकिब अल हसन, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद.

बांग्लादेश ने टॉस जीत बॉलिंग चुनी

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं. रोहित शर्मा और दीपक चाहर इस मुकाबले से बाहर हो गए थे. उनकी जगह ईशान किशन और कुलदीप यादव को मौका मिला है.