बांग्लादेश में मुहम्मद युनूस के नेतृत्व में चल रही अंतरिम सरकार ने आज सोमवार को भारत को एक राजनयिक पत्र भेजकर देश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को वापस ढाका भेजने की मांग की है। अवामी लीग नेता 5 अगस्त से भारत में रह रही हैं, जब उन्हें बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश छोड़ना पड़ा था। उसके बाद बांग्लादेश में उनकी 16 साल पुरानी सरकार गिर गई थी। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा, “हमने भारत सरकार को एक नोट वर्बेल (राजनयिक संदेश) भेजा है, जिसमें कहा गया है कि बांग्लादेश न्यायिक प्रक्रिया के लिए अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को वापस ढाका भेजे जाने की मांग करता है।”
बांग्लादेश की भारत से गुहार, शेख हसीना वापस बांग्लादेश भेजे भारत सरकार। pic.twitter.com/H0rvuyOMsY
— The Report Hindi (@TheReportHindi) December 23, 2024