हॉलीवुड फिल्म बार्बी ने दुनिया भर में 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई कर ली है. लेकिन कुछ देशों में इसका विरोध हो रहा है. कुवैत में फिल्म को बैन कर दिया गया है. बताया गया कि ‘सार्वजनिक नैतिकता और सामाजिक परंपराओं’ की रक्षा के लिए ऐसा किया जा रहा है कुवैत में फिल्म सेंसरशिप समिति के अध्यक्ष लाफी अल-सुबाई ने बार्बी पर ऐसे विचार रखने का आरोप लगाया है, जो अस्वीकार्य व्यवहार को प्रोत्साहित करते हैं और समाजिक मूल्यों को तोड़ते है l
लेबनान ने फिल्म पर समलैंगिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. यहां के शक्तिशाली राजनीतिक दल और आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह समर्थित मंत्री मोहम्मद मुर्तदा ने कहा कि फिल्म समलैंगिकता और सेक्सुअल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देती है और विश्वास और नैतिकता के मूल्यों का खंडन करती है, क्योंकि यह फैमिली यूनिट के महत्व को कम कर रही है l