बरेली में अधेड़ महिलाओं की सिलसिलेवार हत्याएं हो रही हैं. किलर किसी खास पैटर्न के बजाए हर बार नया तरीका अपना रहा है. यही कारण है पुलिस हत्यारे के मंसूबों को भांप नहीं पा रही है. हालांकि पुलिस का शक किसी साइको किलर की ही तरफ है
जनवरी 2023 की ठंड में राजधानी के करीबी जिले बाराबंकी में अचानक अधेड़ महिलाओं की एक के बाद एक हत्याओं ने सभी को दहशत में डाल दिया था. दो महिलाओं की हत्या कर उन्हें नग्न अवस्था में छोड़ देने वाले हत्यारे को साइको किलर नाम दिया गया. हालांकि दो माह बाद पुलिस ने उसे एक और महिला को शिकार बनाते गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अब यहां से 280 किलोमीटर दूर बरेली में एक साइको किलर अधेड़ महिलाओं की सिलसिलेवार हत्या कर रहा है. बीते 6 माह में 9 महिलाओं की एक ही पैटर्न में हो रही हत्याओं से पूरा जिला दहशत में है. आइए जानते हैं कि बरेली जिले का साइको किलर कैसे बाराबंकी के किलर की ही तरह अधेड़ महिलाओं की हत्या कर रहा है
बरेली जिले के शाही, शीसगढ़ और बहेड़ी क्षेत्र में इस वक्त दहशत का माहौल है. बीते छह माह में इन इलाकों में नौ अधेड़ महिलाओं की लाश मिल चुकी है. हर लाश को साड़ी से घसीटा गया और साड़ी से ही गला दबा कर हत्या की गई. किलर ने शव के आसपास शृंगार का समान डाल दिया गया. इन हत्याओं के बाद भले ही बरेली पुलिस साइको किलिंग की बात से इंकार कर रही है, लेकिन जांच साइको किलर की थ्योरी पर ही आगे बढ़ रही है. ठीक उसी तरह जैसे 11 माह पहले लखनऊ के करीबी जिले बाराबंकी पुलिस ने अपनी जांच शुरू की थी. दिसंबर 2022 में इस जिले में एक साइको किलर लोगों की दहशत का कारण बना हुआ था. न सिर्फ बाराबंकी बल्कि अयोध्या, लखनऊ और सुल्तानपुर के सीमावर्ती गांव के लोग भी दहशत में थे. एक महिला की हत्या होने के बाद पुलिस ने इसे किसी रंजिश का हिस्सा मान कर जांच शुरू की थी, लेकिन इसी पैटर्न में जब दूसरी हत्या हुई तो बाराबंकी पुलिस ने साइको किलर थ्योरी पर काम शुरू किया था.
#BreakingNow: बरेली में सीरियल किलिंग से जुड़ी बड़ी खबर..'नवभारत' की खबर का असर.. पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया
ज्यादा जानकारी दे रहे हैं संवाददाता @arsrabhishek@SwetaSri27 #Bareilly #CrimeNews #UPPolice pic.twitter.com/kHZXsTAHav
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) December 1, 2023