मानसून में बस्तर हुआ जलमग्न, स्कूल में भरा पानी..

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर में पिछले 3 दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले के कई गांवों का संपर्क ब्लॉक और जिला मुख्यालय से कट चुका है। शहर की मुख्य सड़कों पर भी पानी भरा हुआ है। साथ ही एक गांव की स्कूल भी जलमग्न हो गई है, जिसके चलते बच्चों को घर भेज दिया गया है। उफनते बरसाती नाले को पार कर बच्चे जाते नजर आए, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है। उधर, मौसम विभाग ने 20 जुलाई तक इन तीनों जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

दंतेवाड़ा में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं। जिले के गमावाड़ा गांव की प्राथमिक शाला जलमग्न हो गई है। जिसके चलते बच्चों को घर भेज दिया गया। खेतों और पहाड़ी नाला का पानी स्कूल के अंदर घुस गया है। स्कूल से निकले बच्चे जान जोखिम में डालकर बरसाती नाले के तेज बहाव को पार कर दूसरे छोर जाते नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

DEO ने कहा कि, यदि आज शाम तक बारिश की ऐसी ही स्थिति रही तो कल 20 जुलाई को सिर्फ एक दिन के लिए जिले में स्कूलों की छुट्टी कर दी जाएगी।