तीन गुना बढ़ेगी BCCI चीफ सिलेक्टर की सैलरी : सालाना 3 करोड़ रुपए

खेल

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर मंगलवार को टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी के नए चेयरमैन बनाए गए। इस बीच क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, चीफ सिलेक्टर अगरकर को 1 करोड़ की जगह सालाना 3 करोड़ रुपए की राशि मिलेगी। वहीं, अन्य सिलेक्टर्स का वेतन भी सालाना 90 लाख रुपए से बढ़ाया जाएगा। सितंबर में BCCI की एन्युअल मीटिंग (एजीएम) में सैलरी पर चर्चा हो सकती है।

चेतन शर्मा को मिलते थे 1 करोड़ रुपए
अजीत अगरकर ने चेतन शर्मा की जगह ली, जिन्होंने एक विवादास्पद स्टिंग ऑपरेशन के बाद मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था। चेतन शर्मा बतौर चीफ सिलेक्टर 1 करोड़ रुपए का वेतन पाते थे। अगरकर पहले 2023 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स के साथ सहायक कोच के रूप में जुड़े थे। कुछ दिन पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था।

एशिया कप और वर्ल्ड कप की चुनौती
अजित अगरकर की अध्यक्षता में सिलेक्शन कमेटी के सामने सबसे पहली चुनौती वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 टीम चुनना रहेगी। इसके बाद टीम को आयरलैंड के खिलाफ भी टी-20 टीम चुननी होगी। कमेटी के सामने सबसे बड़ा टास्क एशिया कप और वर्ल्ड कप की टीम चुनने का रहेगा। एशिया कप इसी साल सितंबर और वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा।