BCCI सेक्रेटरी डे नाइट टेस्ट के पक्ष में नहीं, जय शाह बोले- यह तय समय तक नहीं चलता

खेल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेक्रेटरी जय शाह ने डे नाइट टेस्ट के पक्ष में नहीं है। जय शाह ने मुंबई में कहा ‘आगामी सीजन में पिंक बॉल टेस्ट को जगह नहीं मिली है। पिंक बॉल टेस्ट भारत में 2 दिन में खत्म हो जाते हैं। ऐसे में दर्शकों और ब्रॉडकास्टर्स को आर्थिक नुकसान होता है। बतौर फैन आप 5 दिन के मैच की टिकट खरीदते हैं और यदि मैच 2-3 दिन में खत्म हो जाएगा तो बाकी दिन की टिकटों का आप क्या करेंगे? रिफंड तो नहीं मिलेगा इसलिए मैं इसे थोड़ा भावनात्मक नजरिये से देखता हूं।’ भारत ने अब तक चार डे नाइट टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें तीन मैच होम ग्राउंड पर और एक मैच विदेश में खेले हैं। सभी मैच तीन दिनों से कम समय में समाप्त हो गया। जय शाह ने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अक्टूबर में होने वाले विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप को भारत में कराने के प्रस्ताव को हमने मना कर दिया है। दरअसल विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश में 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच खेला जाना है।

बांग्लादेश में अभी राजनीतिक अस्थिरता है। ऐसे में बांग्लादेश में होने वाले विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने विकल्प तलाशने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से भारत में कराने का अनुरोध किया था। जय शाह ने कहा कि अगले साल विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की हम मेजबानी कर रहे हैं। ऐसे में हम यह संकेत नहीं देना चाहते हैं कि हम लगातार अपने ही घर में वर्ल्ड कप कराना चाहते हैं।