‘यह दुर्भाग्यपूर्ण बात, ऐसी टिप्पणियां ना करें…’, रोहित शर्मा फिटनेस विवाद पर बोले BCCI सचिव

खेल राष्ट्रीय

कांग्रेस की महिला नेता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को एक पोस्ट में मोटा कह दिया था। उनके इस पोस्ट के बाद बवाल हो गया और अब चारों तरफ शमा की आलोचना की जा रही है। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बोर्ड के सचिव देवजीत सइकिया ने इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा कि जिम्मेदारी भरी गद्दी पर बैठे लोगों से इस तरह के बयान आना अच्छा नहीं है।

गौरतलब है कि भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है जहां उसका सामना मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया से होना है। ‘ये बयान दुर्भाग्यपूर्ण’बीसीसीआई सेकेट्री ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है कि रोहित हमारे कप्तान हैं और उनके खिलाफ इस तरह के बयान शोभा नहीं देते। उन्होंने कहा, “एक जिम्मेदारी भरी पोस्ट पर बैठे शख्स से हमारे कप्तान के खिलाफ इस तरह का बयान आना दुर्भाग्यूपर्ण है। खास ऐसे समय जब टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट में खेल रही है और सेमीफाइनल मैच खेलने को तैयार है।”‘यह दुर्भाग्यपूर्ण बात, ऐसी टिप्पणियां ना करें…’, रोहित शर्मा फिटनेस विवाद पर बोले BCCI सचिव