टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में प्रैक्टिस में जुट गई है और टीम के सभी खिलाड़ी पसीना बहा रहे हैं. सीरीज़ से पहले भारतीय टीम ने एक बड़ा फैसला लिया है और चार प्लेयर्स को टीम के साथ जोड़ा गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, साई किशोर और राहुल चाहर को टीम इंडिया के साथ जोड़ा है. इन सभी को बतौर नेट बॉलर टीम के साथ रखा गया है, जो पूरी सीरीज़ के लिए टीम इंडिया के साथ रहेंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज़ होनी है, जिसमें स्पिनर्स का बोलबाला रहने वाला है. एक तरफ ऑस्ट्रेलिया भारतीय स्पिनर्स से टक्कर लेने की तैयारी कर रहा है जबकि दूसरी ओर टीम इंडिया भी अपनी तैयारी में जुट गई है.
#TeamIndia have begun their preparations for the Border Gavaskar Trophy ahead of the 1st Test in Nagpur.#INDvAUS pic.twitter.com/21NlHzLwGA
— BCCI (@BCCI) February 3, 2023
8 स्पिनर्स के साथ हो सकेगी प्रैक्टिस!
बतौर नेट स्पिनर जो खिलाड़ी जोड़े गए हैं, वह सभी स्पिनर हैं. जबकि भारत के पास जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव जैसे चार तेज़ गेंदबाज़ भी हैं, जो प्रैक्टिस और मैच दोनों जगह काम आ सकते हैं. अगर स्पिनर्स की बात करें तो स्क्वॉड में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव भी शामिल हैं. यानी प्रैक्टिस के दौरान भारत के पास कुल 8 स्पिनर्स होंगे, ऐसे में बल्लेबाजों के पास तैयारी करने का भरपूर मौका होगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (टेस्ट सीरीज शेड्यूल):
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद